🌺 कहानी: चाल तोहार मटवाली
स्थान: एक छोटा सा गाँव — हरे-भरे खेतों, पोखरे और मिट्टी की सौंधी खुशबू से भरा।
मुख्य पात्र:
-
राजा – एक सीधा-साधा युवक जो गाँव का लोक गायक है।
-
गौरिया – गाँव की सबसे सुंदर लड़की, जिसकी चाल, हँसी और आँखें सबको दीवाना बना देती हैं।
कहानी शुरू होती है...
राजा हर दिन गाँव के चबूतरे पर बैठकर बंसी बजाता था। वो बचपन से गौरिया को पसंद करता था, लेकिन कभी अपनी बात कह नहीं पाया। गौरिया खेतों की ओर जाती तो उसकी चाल ऐसे लहराती कि राजा का दिल डोल जाता।
एक दिन राजा ने अपने दिल की बात एक गीत में उतार दी:
"गौरिया चाल तोहार मटवाली,
देख के तोके, दिलवा गइले जियाली..."
यह गीत गाँव में फैल गया। हर कोई गुनगुनाने लगा। गौरिया ने जब ये गीत पहली बार सुना, तो वो मुस्कुरा दी... क्योंकि वो जानती थी कि ये गीत उसी के लिए था।
गौरिया भी राजा को मन ही मन चाहती थी। गीत ने दो दिलों को जोड़ दिया। गाँव के मेले में, जब राजा ने स्टेज पर वही गीत गाया — गौरिया ने पहली बार उसके सामने हाथ बढ़ाया।
https://youtu.be/EStG4Y7S_-E?si=mrkXXqGbiLhC_4E2